Monday, September 4, 2017

कलाकार

तेरी नजर में मै स्मार्ट नहीं लेकिन स्मार्ट वर्क करता हू तुझसे ज्यादा तरी जरुरतों को प्यार करता हू
सच्चा प्यार हू तुम्हारा बेकार समझती हो तुम मुझे दूसरो की शौहरतो से तौलती हो तुम मुझे
आज वो सब मिल भी जाए तुम्हें तो क्या होगा किसी अमीर जादे की बाहों मे सिमट जाने से क्या प्यार होगा
क्या वो तुम्हारे दिल जज्बात को समझ पायेगा मेरे जैसे तुम्हारी हर आहट को महसूस कर पायेगा
चहरे पे हसी के फूल खिला पाएगा
तुम्हारे लिए कभी जोकर तो कभी जादूगर बन पायेगा
नहीं ना
किसी के प्यार में गिर जाने की हसरत दौलत से कही उंची होती है
प्यार की दौलत हर दौलत से बड़ी होती है
प्यार करने पे इंसान कलाकार बन जाता है
तुम मेरी रचना हो मेरी आखों ने तुम्हें खुबसूरत बनाया है
मेरी बातों ने तुम्हें इतराता चांद बनाया है
मैने अहसास के रंगो से तुम्हारे हकिकत में रंग भरे है तुम्हारे आसूओं को छलकने से पहले रोका है
तुम्हारी हर खुशी को लाने में मैने हर दर्द सहा है
बेशक ये जीवन तुम्हारा है तुम मुझसे दूर जा सकती हो किसी अनजान से पहचान बना सकती हो
मुझे तन्हां छोड़ अपनी नई दूनिया बसा सकती हो
खैर दूनिया का दस्तूर ही ऐसा है ,
आपसे जो प्यार करे आप उसी को छलते हो
प्यार में खेलते हो, प्यार को ही खेल समझते हो
लेकिन हम तो कलाकार है
दर्द के रंगो से प्यार बनाते है टूटते तारे से खुशियों की हसरते बनाते है
आसूंओ में फरियाद के मोती बनाते है
जज्बात बनाते ख्वाब बनाते है
मैने तो तुमसे प्यार किया तुम्हारी खुशिया ही चाहूगा बोलने से पहले ही दूर चला जाओगा
लेकिन
खोया हमने नहीं तुमने है
जो प्यार बदलते है उनके रंग बदल जाते है
शोहरत की चमक में भी वो फीके नजर आते है ,फीके नजर आते है।

No comments:

Post a Comment