1
हम फिट तो इंडिया फिट, नो ब्लेड प्रेशर इंडिया हिट
हम फिट तो इंडिया यंग,जीतेंगे हम हर एक जंग
चौड़ा सीना इंडिया फिट , डिल डॉल अब इंडियन हिट
क्योंकि
हम फिट तो इंडिया फिट, नो मोर शुगर इंडिया हिट
2
योग हमारा जीवन दाता,योग में डूबा विश्व है सारा
सोचो समझो और कर डालो ,दो चार डमबल्स फेर डालो
चलो जरा सा पाव निकालो,दूर तलक तक दौड़ के आवो
दो नही अब चार लगावो ,ट्रेड मिल पे ही दौड़ लगावो
क्योंकि
हम फिट तो इंडिया फिट,
3
साइकिल से ही रेस लगावो ,मोहन प्यारे भाग भी जावो
कुछ म्यूसिक की तान लगावो ,जिम में थोड़ा समय बितावो
कल परसो की बात क्या प्यारे ,आज करे सो अब कर प्यारे ,पेट की बेली कम कर प्यारे
4
यंगनेस ही अंगार तुम्हारा
मलखम में ही जोर तुम्हारा
जा घुस जा दंगल में ताल ठोके के वीरो में
तब चमकेगी भुजा तुम्हारी याद रखेगी दुनिया सारी।
क्योंकि
हम फिट तो इंडिया फिट,,हेल्थी डायट तो इंडिया फाइट
5.
दुनिया भर में युवा भारत ,कभी ना बूढ़ा होगा भारत
देश को अब आरोग्य करेंगे
स्वस्थ रहेंगे व्ययाम करेगे
जुमब्बा या एरोबिक्स करंगे
आलास, ग्लानि दूर करेंगे
हाड़ मास से ठोस बनेंगे
लाइफ टाइम तक फिट रहेंगे
क्योंकि हम फिट तो इंडिया फिट
6
प्रोग्रेसिव अब इंडिया में ,नो मोर unfit Indian hoga
इंद्रधनुषी मिशन चल रहा बच्चा बच्चा स्वस्थ हो रहा
जननी सुरक्षा के माध्यम से अबला का घर सबल हो रहा
स्कूलों में व्ययाम खेल का, अभियान चल रहा क्विक क्विक
दुनिया भर से इंटरनेट पे आते ऐसे ट्विट ट्वीट
हैशटैग अब इंडिया फिट, No more ail india well
7
पूरे विश्व मे उदघोष हो रहा, सबलम सुंदर भारतम
जन गण मन हो या वंदे मातरम विश्व कर रहा जैसे स्वागतम
बोले भारत एक मुख,लंबी आयु बल और सुख
बिना रोग के जीवन सारा, हेल्थ बनेगा "भाग्यविधाता"
धन्यवाद
स्मृत कुमार सिंह
No comments:
Post a Comment